राजस्थान विश्वविद्यालय ने जारी किये बीए अंतिम वर्ष के नतीजे, ऐसे करें चेक
जयपुर :
राजस्थान विश्वविद्यालय ने बीए अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट, uniraj.ac.in पर जारी कर दिये हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय के ऐसे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने यूजी स्तर बीए कोर्स के तृतीय वर्ष की परीक्षाएं दी हैं, वे अपना स्कोर कार्ड विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, uniraj.ac.in पर या रिजल्ट पोर्टल, result.uniraj.ac.in पर विजिट करके अपनी ऑनलाइन मार्कशीट देख सकते हैं।
परीक्षाओं के आयोजन में देरी हुई थी –
कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष राजस्थान विश्वविद्यालय समेत सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के आयोजन में देरी हुई थी। यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं को संपन्न कराने थे।
ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट –
– राजस्थान विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2019-20 की बीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं दे चुके छात्र-छात्राएं अपना बीए पार्ट 3 रिजल्ट 2020 ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर विजिट करें।
– इसके बाद रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नये पेज पर अपना रोल नंबर भरकर ‘फाईंड’ बटन पर क्लिक करें।
– छात्र अपना परिणाम स्क्रीन पर देख पाएंगे। आप यह से अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते है।
बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय के अंतर्गत चार महाविद्यालय हैं –
यूनिवर्सिटी कॉमर्स कॉलेज, यूनिवर्सिटी महारानी कॉलेज, यूनिवर्सिटी महाराजा कॉलेज, यूनिवर्सिटी राजस्थान कॉलेज, डिपार्टमेंट ऑफ यूरोपीयन लैंग्वेज, सेंटर फॉर जैन स्टडीज और डिपार्टमेंट ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इंफॉर्मेशन साइंसेस।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को पीएम ने किया संबोधित, छात्रों को दिया संदेश
लखनऊ :
विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। 100 वर्ष पूरा होने पर पीएम मोदी ने लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 100 वर्ष का समय सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, इसके साथ अपार उपलब्धियों का एक जीता जागता इतिहास जुड़ा है। यहांं देश दुनिया के लिए अनेक प्रतिभाओं को बनते हुए देखा है। यहां के छात्र अनेक जगह पहुंचे। लखनऊ यूनिवर्सिटी के कला संकाय प्रांगण मेेें नेता सुभाष चन्द्र बोस की आवाज गूंजी थी। कल जब संविधान दिवस मनाएंगे तब नेता जी की याद आएगी। मैं सभी विभूतियों का अभिनन्दन करता हूँ।
प्रेरित करने वाले नागरिकों का निर्माण ऐसे ही केंद्रों में होता है –
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, आज एकादशी है। देवगण सोने जाते हैं। आज देव जागरण का दिन है। जब सभी प्राणी के साथ देवता सो रहे होते हैं तब संयमी मानव लोक कल्याण के लिए काम करता है। देश को प्रेरित करने वाले नागरिकों का निर्माण ऐसे ही केंद्रों में होता है। कोरोना में अनेक संसाधन यहां जुटाएं गए हैं। मेरा सुझाव है जिन जिलों में आपका दायरा है वहां के लोकल कोर्स, वहां का स्किल विकास विश्वविद्यालय में किया जाए।
पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…
दूसरे पद्मश्री से कम नहीं है डिग्री, 46 साल बाद मिली बीए की डिग्री पर अनूप जलोटा
लखनऊ :
अनूप जलोटा को लखनऊ विश्वविद्यालय से करीब 46 साल बाद अपनी बीए की डिग्री मिली। बुधवार सुबह कुलपति कार्यालय में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने यह डिग्री सौंपी।
वर्षों बाद डिग्री पाकर भजन सम्राट हुए भावुक –
विश्वविद्यालय के आयोजित हुए शताब्दी कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने पूर्व छात्र प्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा को भी आमंत्रित किया था। जलोटा का कार्यक्रम मंगलवार को कला संकाय प्रांगण में हुआ था। अनूप जलोटा ने 1974 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए उत्तीर्ण किया था लेकिन डिग्री नहीं ले सके थे। वर्षों बाद डिग्री पाकर भजन सम्राट भावुक हो गए। वह बोले, यह डिग्री प्राप्त करके मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मैं दूसरी बार पद्मश्री से सम्मानित किया जा रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि जब जब विश्वविद्यालय उन्हें याद करेगा वे लखनऊ विश्वविद्यालय अवश्य आएंगे।