राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान
भोपाल।
अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से परीक्षओं को लेकर जारी गाइडलाइन के बाद राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) ने आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) ने आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। आरजीपीवी ने यह फैसला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से परीक्षओं को लेकर जारी गाइडलाइन के बाद लिया। आरजीपीवी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक स्नातक (UG) अंतिम वर्ष की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 23 जुलाई से, जबकि थ्योरी की परीक्षाएं 5 अगस्त से आयोजित की जाएगी।
आदेश के अनुसार प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों ही परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। वहीं प्रदेश की अन्य यूनिवर्सिटीज ने अभी तक आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य सरकार की गाइडलाइन आने के बाद अन्य यूनिवर्सिटीज भी इस पर फैसला लेंगी।