Indian News
रांची विश्वविद्यालय 28 बीएड कॉलेजों को देगा एफीलिएशन एक्सटेंशन
रांची. रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत संचालित 28 बीएड कॉलेज को एक सेशन के लिए एफीलिएशन एक्सटेंशन दिया जाएगा. यह निर्णय सोमवार को रांची विश्वविद्यालय के सभागार में रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति ने की.बैठक में सिंडिकेट के सभी सदस्य मौजूद थे. मौके पर विश्वविद्यालय से जुड़ी कई अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई.
बैठक में तय किया गया कि कक्षाएं ठप रहेंगी। शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों को अपने-अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहना पड़ेगा। हालांकि, बायोमीट्रिक उपस्थिति पर रोक रहेगी। सभी मैनुअल उपस्थिति बनाएंगे। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति मानदेय के आधार पर है और कक्षाएं ठप रहेंगी, इसलिए उनकी उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी.
सोर्स- सिंडीकेट