बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए रैंक कार्ड जारी, 28 नवंबर तक करें च्वाइस फिलिंग
पटना :
बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई मेन परीक्षा के आधार नामांकन के लिए 22 नवम्बर से सीट एलॉटमेंट व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी 28 नवंबर तक च्वाइस फिलिंग एवं सीट एलॉयमेंट लॉक कर सकते हैं। राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन जेईई मेन परीक्षा के आधार पर होगा। इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से ऑनलाइन प्रक्रिया की जा रही है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है। अभ्यर्थियों के पास च्वाइस फिलिंग एवं सीट एलॉयमेंट लॉक करने के लिए 28 नवम्बर तक मौका है।
ऐसे प्राप्त कर सकते हैं रिवाइज रैंक कार्ड –
बीसीईसीई ने स्पष्ट किया है कि जेईई मेन परीक्षा इंजीनियरिंग में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर रिवाइज रैंक कार्ड आइडी एवं जन्मतिथि डाल कर प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पढ़ें – 29 नवंबर को होने वाली कैट परीक्षा नहीं होगी स्थगित, देखें अपडेट्स
ऐसे लें काउंसिलिंग में भाग –
ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी अपनी आइडी एवं पासवर्ड से एकाउंट में लॉगिंग करेंगे। जहां अधिक से अधिक कॉलेज एवं ब्रांच का च्वाइस भरेंगे। च्वाइस भरने के बाद अपना च्वाइस एडिट कर सकते हैं। लॉक करने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हो सकेगा। अभ्यर्थी यदि पहले राउंड में अपना रजिस्ट्रेशन कर च्वाइस फिलिंग नहीं करते हैं तो वैसे अभ्यर्थी को दोबारा रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग का मौका नहीं दिया जाएगा।
डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन कराना होगा जरुरी –
बीसीईसीई ने स्पष्ट किया है कि डाउनलोड किए गए प्रोविजनल एलॉयमेंट ऑर्डर में डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन-एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग- नोडल सेंटर का नाम एवं तिथि अंकित होगी। इसके अनुसार अभ्यर्थी अपनी रिपोर्टिंग नोडल सेंटर पर निर्धारित तिथि को करेंगे और अपने डाक्यूमेंट्स वैरीफाई कराएंगे। बता दें कि छात्र पहले राउंड की प्रोविजनल एलॉयमेंट ऑर्डर दो दिसंबर तक कर सकते है। तीन से छह दिसंबर तक डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करा सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
एमसीयू की 3 फिल्में 10वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म उत्सव में अवार्ड के लिए नामांकित
भोपाल :
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के सहायक प्राध्यापक लोकेन्द्र सिंह एवं प्रोड्यूसर मनोज पटेल की फिल्म ‘पॉजिटिव एनर्जी-एक पहल’, प्रोड्यूसर मनोज पटेल की फिल्म ‘ऊर्जा’ और विद्यार्थी विक्की उत्कर्ष साह की फिल्म ‘साइंस बियॉन्ड फेथ’ का चयन 10वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म उत्सव में अवार्ड के लिए नामांकित हुई हैं। एमसीयू के प्रोड्यूसर मनोज पटेल, सहायक प्राध्यापक लोकेन्द्र सिंह और छात्र विक्की उत्कर्ष साह की फिल्मों की स्क्रीनिंग 24 से 27 नवम्बर के बीच होगी।
प्रतिवर्ष होता है राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म उत्सव का आयोजन –
बता दें कि यह फिल्मोत्सव पहले त्रिपुरा में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण अब ऑनलाइन आयोजित होगा। चयनित फिल्मों की ऑनलाइन स्क्रीनिंग 25 से 27 नवम्बर के बीच होगी। राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म उत्सव का आयोजन भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य फिल्मों के माध्यम से विज्ञान एवं तकनीक को बढ़ावा देना है।
पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…
पीयू में सेमेस्टर एग्जाम का शेड्यूल तैयार, वेबसाइट पर जारी होंगे सभी अपडेट्स
नई दिल्ली :
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं दिसंबर में होगी। दिसंबर में होने वाले सेमेस्टर एग्जाम की घोषणा पीयू ने 22 सितंबर को की थी। वहीं परीक्षा की तारीख को लेकर पीयू की www.puchd.ac.in वेबसाइट पर भी कोई अपडेट नहीं है। परीक्षा के ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड मे होने की जानकारी अभी नहीं मिली है। लेकिन जिन स्टूडेंट्स ने पिछले वर्ष दिसंबर से मार्च 2020 तक होने वाली परीक्षा नहीं दी थी, उनके लिए पीयू ने फिजिकल एग्जाम आयोजित करने की घोषणा की थी।