#कोरोना संकट: रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्र-छात्राओं को लिखा सार्वजनिक पत्र, की यह अपील
रायपुर. (नेटवर्क) देश भर में फैले कोरोना वायसर के वजह से किए गए लॉक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा ने सभी छात्र छात्राओं के नाम पत्र लिखा है.
इस सार्वजनिक पत्र में कुलपति ने लॉकडाउन का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग, और परीक्षा संबंधित जानकारी दी है. कुलपति ने विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं से कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण के कारण संकट उत्पन्न हो गया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र प्रभावी उपाय है.
इसके साथ ही हाथों को नियमित रूप से धोने और सेनेटाइज किए जाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है. कुलपति ने लॉकडाउन में शासन के निर्देशों और गाईडलाइनों का पालन करने कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षा और अकादमिक गतिविधियों के लिए कॉलेज के प्राचार्य, अध्यक्ष, शिक्षकों से फोन पर सम्पर्क में रहें और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.