समाप्त होगी कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आज है अंतिम तिथि
लखनऊ।
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट 2020) परीक्षा के लिए आज यानि 16 सितंबर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख है। 16 सितंबर 2020 को यह प्रक्रिया समाप्त हो रही है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अब तक रजिस्टर नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 का आयोजन, 29 नवंबर 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर होना है। इस बार भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर (IIM Indore) द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
यहां पढ़ें – उ. प्र. के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए सिर्फ 46% अभ्यर्थियों ने दी ऑनलाइन परीक्षा
एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी –
कैट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 अगस्त, 2020 से शुरू हुई थी। कैट 2020 का स्कोर सिर्फ 31 दिसंबर, 2021 तक मान्य होगा। बता दें कि कैट 2020 के लिए एडमिट कार्ड, 28 अक्टूबर 2020 को वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा का परिणाम जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होना संभावित है।