06 अक्टूबर से आईआईटी-एनआईटी मे दाखिलों के लिए शुरू होगा पंजीकरण
23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी में दाखिलों के लिए काउंसिलिंग
नई दिल्ली।
ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी ने देशभर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 30 जीएफआईटी में दाखिलों के लिए काउंसिलिंग का नोटिफिकेश जारी कर दिया है। एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफआईटी में जहां जेईई मेन के स्कोर के आधार पर दाखिले होंगे तो वहीं आईआईटी में जेईई एडवांस के स्कोर के आधार पर दाखिले मिलेंगे। इसके लिए छह अक्तूबर से पंजीकरण शुरू होंगे।
यहां पढ़ें – कोविड-19 महामारी के बीच हुयी नीट परीक्षा, सुरक्षा के साथ गाइडलाइन्स का रखा गया ध्यान
रिजल्ट संबंधित सूचना के लिए वेबसाइट चेक करें –
नोटिस के मुताबिक, 17 अक्तूबर से सात नवंबर के बीच होने वाले सीट आवंटन प्रक्रिया में कुल छह राउंड आयोजित किए जाएंगे। जेईई मेन की परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा। छात्र जेईई एडवांस रिजल्ट संबंधित सूचना के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की वेबसाइट को चेक कर सकते है।