लखनऊ।
कोरोना महामारी के कारण देशभर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अंतिम वर्ष की परीक्षा और प्रवेश परीक्षा विलम्ब से हो रहे है। ऐसे में बीएचयू में हुए प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बता दें कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बीएचयू की प्रवेश परीक्षा देशभर के 202 शहरों में 24 से 31 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी। बीएचयू में स्नातक व परास्नातक की प्रवेश परीक्षा दो चरणों में संपन्न हुई थी। बीएचयू में प्रवेश पाने के लिए साव पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
यहां पढ़ें – कक्षाएं शुरू होने पर हो रहा विचार, कालेजों से मांगे सुझाव
#BHU के विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश के 202 शहरों में 24 से 31 अगस्त, 2020 तक आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। जिन प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गए हैं, उनकी सूची इस प्रकार है 👇👇 @VCofficeBHU @EduMinOfIndia @ugc_india pic.twitter.com/GFc6f7XBGk
— BHU Official (@bhupro) September 25, 2020
परिणाम विवि की वेबसाइट पर –
बता दें कि जिन भी अभ्यर्थियों ने बीएचयू स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में भाग लिया हो वे अब अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। जिन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं उनमें से एम.ए (विभिन्न विषयों में), एम वॉक, एम.एस.सी फिजिक्स, आचार्य के सभी पाठ्यक्रम, एम.सी.ए, एम.एस.सी (एजी), एम.टेक इन डेयरी टेक्नोलॉजी, एम कॉम, एम.एड, एम.बी.ए कॉमर्स, एम.एस.सी/एम.टेक इन फूड टेक्नोलॉजी और एम.एस.सी स्वायल साइंस समेत कई पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। छात्र अपना परिणाम विवि की वेबसाइट bhuonline.in पर चेक कर सकेंगे।