Medical College
Trending

एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग के नतीजे आज होंगे जारी

नई दिल्ली :
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आज, 27 नवंबर 2020 को नीट यूजी 2020 के माध्यम से एमबीबीएस और बीडीएस की ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के नतीजे जारी करेगा। नीट यूजी 2020 काउंसलिंग के दूसरे चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवार काउंसलिंग के नतीजे जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट, mcc.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे। बता दें कि सफल होने वाले जिन उम्मीदवारों को राउंड 2 रिजल्ट के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाएगा, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट से अपना आवंटन लेटर डाउनलोड करने के बाद आवंटित कॉलेज में कल, 28 नवंबर 2020 से 8 दिसंबर 2020 तक रिपोर्ट करना होगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट –

– उम्मीदवारों को दूसरे चरण की नीट 2020 काउंसलिंग परिणाम देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करना होगा।
– इसके बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद नीट 2020 काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा। इस पीडीएफ फाइल में उम्मीदवार अपना रोल नंबर और रैंक सर्च कर पाएंगे।
– उम्मीदवारों को अपना आवंटन लेकर डाउनलोड करना होगा।

मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग में सम्मिलित होने का मिलेगा अवसर –

बता दें कि जिन उम्मीदवारों को सीटों का आवंटन दूसरे चरण की नीट 2020 काउंसलिंग रिजल्ट में नहीं किया जाता है, उन्हें मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा, जो कि 10 दिसंबर 2020 से शुरू होनी है।

अन्य और खबरें पढ़ें यहां –

राजस्थान विश्वविद्यालय ने जारी किये बीए अंतिम वर्ष के नतीजे, ऐसे करें चेक

जयपुर :
राजस्थान विश्वविद्यालय ने बीए अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट, uniraj.ac.in पर जारी कर दिये हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय के ऐसे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने यूजी स्तर बीए कोर्स के तृतीय वर्ष की परीक्षाएं दी हैं, वे अपना स्कोर कार्ड विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, uniraj.ac.in पर या रिजल्ट पोर्टल, result.uniraj.ac.in पर विजिट करके अपनी ऑनलाइन मार्कशीट देख सकते हैं।

ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट –

– राजस्थान विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2019-20 की बीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं दे चुके छात्र-छात्राएं

अपना बीए पार्ट 3 रिजल्ट 2020 ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर विजिट करें।
– इसके बाद रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नये पेज पर अपना रोल नंबर भरकर ‘फाईंड’ बटन पर क्लिक करें।
– छात्र अपना परिणाम स्क्रीन पर देख पाएंगे। आप यह से अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते है।

पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)

दिल्ली विश्वविद्यालय के 97वें दीक्षांत समारोह के आयोजन पर बना संदेह

नई दिल्ली :
कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के 97वें दीक्षांत समारोह के आयोजन पर संदेह बना हुआ है। हर साल यह आयोजन नवंबर माह मे किया जाता है। नवम्बर मे आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर इस बार अभी तक तैयारियां तक शुरू नहीं हुई हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई प्रक्रिया नही दी गयी है –

डीयू में इस बार 97वां दीक्षांत समारोह आयोजित होना है। लेकिन, समारोह के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई प्रक्रिया नही दी गयी है। पहले हर साल अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से समारोह की तैयारी में विश्वविद्यालय के शैक्षिक व गैर शैक्षिक कर्मचारियों की टीम इस कार्य में लग जाती थी। लेकिन, इस बार कुलपति प्रो. त्यागी के निलंबन के बाद से इसको लेकर अभी तक कोई टीम नहीं बनाई है।

पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button