खेल-खेल में विज्ञान सिखाने वाले IIT कानुपर के पूर्व प्रोफ़ेसर HC वर्मा का मिला पद्मश्री, जानें उनके बारे में
नई दिल्ली. कानपुर IIT से रिटायर्ड और भौतिक विज्ञान, गणित और समाजिक कार्यों में खास काम करने वाले प्रोफेसर हरिशचंद्र (एचसी) वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पिछले दिनों पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफ़ेसर वर्मा ने 45 लेक्चर वीडियो बनाए हैं. जिससे छात्र-छात्राएं को विज्ञान के जटिल विषय को आसानी से समझ में मदद मिलती है. इसके साथ ही, उन्होंने भौतिक विज्ञान से जुड़े 600 से अधिक ऐसे परीक्षण व प्रयोग तैयार किए हैं जिनके जरिए स्कूल-कॉलेजों के शिक्षक और छात्र- छात्राओं को आसानी से विज्ञान पढ़ाया और समझया जा रहा है. आईआईटी निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने प्रोफेसर वर्मा का नाम भौतिक विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए नाम पद्मश्री सम्मान के लिए चुने जाने पर बधाई दी है.
सेवानिवृत्त होने के बाद भी प्रोफेसर वर्मा IIT में एडजेंट फैकेल्टी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रोफेसर वर्मा की किताबें पढ़कर न जाने कितने छात्र छात्राएं वैज्ञानिक, डॉक्टर व इंजीनियर बन चुके हैं. शायद ही कोई छात्र हो जो प्रोफेसर वर्मा की पुस्तक ‘कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स’ के बारे में न जानता हो.
उन्होंने स्कूली छात्रों के दिलों से भौतिक विज्ञान का डर निकालने के लिए कई छोटे छोटे परीक्षण करने बाद ऐसे मॉडल बनाए, जिनसे छात्र खेल खेल में भौतिकी सीख सकते हैं. उनके द्वारा लिखी किताबें दुनिया भर में पढ़ी जाती हैं. उन्होंने स्कूल, कॉलेज व इंडस्ट्री में काम करने वालों के लिए ऑनलाइन कोर्स तैयार किया, जिसमें यूएस, यूके, फ्रांस, जर्मनी व कनाडा समेत अन्य देशों के अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है.
साभार- अमर उजाला