JNU की एक सड़क का नाम सावरकर के नाम पर, ABVP ने कहा-यह हमारे संघर्षों की जीत
नई दिल्ली,(ग्लोबल-ई-कैंपस नेटवर्क). JNU में एक मार्ग का नाम वीर विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर रखा गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने एक बयान जारी कर इसे अपने संघर्षों की जीत करार दिया है. बयान में कहा गया है कि यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के संघर्षों की जीत है.
ABVP ने अपने बयान में कहा कि इससे पहले चाहे पुस्तकालय का नाम भारतरत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की के नाम पर करवाना हो या चाहे JNU में सावरकर जी के नाम पर चेयर की माँग, विद्यार्थी परिषद् के लिए स्वाधीनता सेनानियों एवं भारतीय महापुरुषों का गौरव प्रथम रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के छात्र संगठन ने कहा कि भारत के लिए अपना जीवन तक समर्पित कर देने वाली हुतात्माओं के लिए हम जितना भी कर पाएँ, वस्तुतः कम ही है. JNU में सावरकर जी के नाम पर पैदल मार्ग का नाम रखा जा चुका है. हमें पूर्ण विश्वास है कि अब जल्दी ही सावरकर जी का ताउम्र विरोध करने वाले, सावरकर जी के ऊपर अपनी कुंठित मानसिकता का प्रदर्शन कर लांछन लगाने वाले कम्यूनिस्ट भी इस मार्ग के माध्यम से सावरकर जी के वैचारिक मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे.