मैसी, एमबापे को पछाड़ दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए रोनाल्डो, सऊदी अरब से खेलेंगे
दो साल के करार के दौरान हर साल करीब 17 अरब रुपये की कमाई करने की संभावना
नई दिल्ली, रिपोर्ट्स : फुटबॉल की दुनिया में सबसे जाना पहचाना नाम रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वह अब तक यूरोप से पुर्तगाल के लिए खेलते थे वहां के कप्तान थे लेकिन अब वह एशिया के लिए सऊदी अरब के साथ खेलेंगे। 2 साल के करार में जितनी धनराशि उन्हें मिलेगी उससे वह सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्हें हर साल लगभग 17 अरब रुपये मिलेंगे। वह सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नासेर से जुड़ गए हैं। रोनाल्डो ने पिछले महीने आपसी समझौते के आधार पर इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया था।
यूरोप में जीत चुके हैं कई खिताब
रोनाल्डो यूरोपीय फुटबाल में अधिकतर बड़े खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ तीन प्रीमियर लीग खिताब और एफए कप के साथ चैंपियंस लीग, ओल्ड ट्रैफर्ड के साथ अपने पहले कार्यकाल के दौरान दो लीग कप जीते। 2021 में रोनाल्डो फिर से मैनचेस्टर युनाइटेड में शामिल हुए।
रीयल मेड्रिड के लिए बनाए हैं कई रिकार्ड
रोनाल्डो ने 2009 से 2018 तक रीयल मैड्रिड में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने दो ला लिगा खिताब, दो स्पेनिश कप, चार चैंपियंस लीग खिताब और तीन क्लब विश्व कप जीते। उन्होंने रीयल मैड्रिड के लिए 451 गोल किए और क्लब तथा देश के लिए कुल 800 से अधिक गोल किए।
कतर विश्व कप में निराश किया
रोनाल्डो के लिए कतर में खेला गया विश्व कप निराशाजनक रहा था। पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सेटोस ने सुपर-16 और क्वार्टर फाइनल की शुरुआती एकादश में रोनाल्डो को शामिल नहीं किया था, हालांकि मैच के आखिरी हिस्सों में उन्हें मैदान पर बतौर स्थानापन्न खिलाड़ी बुलाया गया था।
किस खिलाड़ी का कितने रुपये में करार
रोनाल्डो (अल नासेर) 1775 करोड़ रूपये
मेसी ( बार्सिलोना) 918 करोड़
एमबापे (पीएसजी) 1069 करोड़
नेमार (पीएसजी) 719 करोड़