संस्कृत विश्वविद्यालय की संसदीय समिति के सदस्यों का कुलपति किया सम्मान
नई दिल्ली : महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में सोमवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए गठित संसद समिति सदस्यों के साथ कुलपति की बैठक हुई । इस अवसर पर समिति के सदस्यों रणधीर सिंह गोलन, विधायक हल्का पुण्डरी एवं अध्यक्ष पर्यटन विभाग, हरियाणा सरकार तथा लीलाराम, विधायक, हल्का कैथल को महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. श्रेयांश द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय में हुई शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक विभिन्न गतिविधियों एवं आगामी गतिविधियों व योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई । इस अवसर पर उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर कालेज में बन रहे अस्थाई भवन का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. यशवीर सिंह भी उपस्थित रहे ।