हिमाचल: मंडी स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज को मिलेगा क्लस्टर विश्वविद्यालय का दर्जा
शिमला. हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी में अगले साल से नियमित कक्षाएं आरंभ होंगी. यह बात राज्या के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय मंडी को क्लस्टर विश्वविद्यालय का दर्जा देने का काम अंतिम चरण में है. इसके तुरंत बाद इसमें नियमित कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. मंत्री ने यह भी बताया कि इस विश्वविद्यालय को एफिलिएटिंग विश्वविद्यालय बनाया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. यह 30 फीसदी पूरा कर लिया गया है. विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेज बासा, नारला और सुंदरनगर कॉलेज में भी भवन निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि क्लस्टर विश्वविद्यालय को अन्य विषयों के अतिरिक्त इंटर डिस्पलेनरी विषयों को भी आरंभ करना चाहिए. इसके विषय में कोई समय सीमा व क्रम नहीं दिया गया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इंटर डिस्पलेनरी विषयों को प्रारंभ करने से पहले बेसिक साइंसिज और ह्यूमेनिटीज के विभाग स्थापित किए जा रहे हैं. इस संबंध में कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी अपने सुझाव दिए.
साभार- दैनिक ट्रिब्यून