JNU के कुलपति के पास अब भी है IIT-दिल्ली में आधिकारिक आवास, मंत्रालय में की जा चुकी है शिकायत
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कुलपति का कार्यभार चार साल पहले संभालने के बाद भी एम जगदीश कुमार के नाम पर IIT-दिल्ली में आधिकारिक आवास है. इसके अलावा, जेएनयू परिसर में भी उनके पास आधिकारिक आवास है. कुमार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में पढ़ाया करते थे और अब भी वहां कक्षाएं लेते हैं. अगले साल कार्यकाल खत्म होने के बाद वह संभवत: प्रतिष्ठित संस्थान लौट सकते हैं.
आईआईटी आवास पर उनका अधिकार हालांकि आईआईटी के नये बदले हुए नियम पर आधारित है. अधिकारियों के अनुसार, 2017 से पहले संस्थान प्राध्यापक के किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुलपति या अन्य आईआईटी के निदेशक नियुक्त होने पर उन्हें पांच साल के लिए उनके आवास का अधिकार देता था.
2017 में संस्थान ने इस नीति में सुधार किया और इसे घटाकर एक साल कर दिया। हालांकि, नई नीति को पूर्वप्रभाव से लागू नहीं किया गया है. आईआईटी के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि तकनीकी रूप से यह नियमों का उल्लंघन नहीं है. हालांकि, उन्हें खुद ही अपना आवास छोड़ देना चाहिए. उन्हें सोचना चाहिए कि संकाय के अन्य सदस्य इसके लिए प्रतीक्षा सूची में है.
जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन (जेएनयूटीए) ने कुमार की अनियमितताओं के बारे में मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय को दी गई अपनी शिकायत में जेएनयू कुलपति द्वारा दो आधिकारिक आवास रखने का मुद्दा उठाया था. हालांकि, इस मुद्दे पर कुमार से कोई जवाब नहीं आया.
साभार- भाषा