राजर्षि टण्डन मुक्त विवि क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की थीम पर सेमीनार का हुआ आयोजन
लखनऊ: सोमवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस की थीम “आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश: महिला-युवा-किसान, सबका विकास सबका सम्मान” पर सेमीनार आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ नीराजंलि सिंन्हा ने दीप प्रज्जवलित करके व सभी अतिथियों का स्वागत करके की।
महिला अतिथि के रूप में श्री मती तेजस्विनी सिंह ने महिलाओं की शिक्षा व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु लघु उद्यम को शुरु करने व रोजगार हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर अपना विचार व्यक्त किया।
इसी क्रम में किसान अतिथि के रुप में श्री सौमित्र जी ने कृषि में युवाओं की भूमिका, उन्नत तकनीक, जैविक खाद का प्रयोग, इनोवेटिव आइडिया से कृषि उत्पादों की मार्केटिंग में आदि विषयों पर अपना विचार प्रकट किया।
युवा अतिथि के रूप में नव प्रवर्तन अधिकारी श्री संदीप द्विवेदी ने युवा-महिला-किसान के नवाचारों को प्रोत्साहित करके उन्हें पुरस्कृत करने में उत्तर प्रदेश सरकार की भूमिका पर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में श्री संजय जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री अनूप निगम योगाचार्य, श्री दीपेश भार्गव (विज्ञान भारती), डॉ अल्का वर्मा, श्री अरूण जी, श्री अश्वनी त्रिपाठी, सोनू, सुनील व अन्य विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र छात्राये व अभिभावक उपस्थित रहे।