Civil Services AcademyIndian News
उप्र की श्रुति शर्मा ने टॉप की यूपीएससी परीक्षा, टॉप थ्री में लड़कियां
यूपीएससी रिजल्ट 2021
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (upsc) परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया गया है। श्रुति शर्मा टॉपर हैं। वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं।दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज में भी पढ़ चुकी हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं।वह मूल रूप से उप्र के बिजनौर जिले की निवासी हैं। दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला रही हैं। इस साल तीनों ही टॉपर लड़कियां हैं।कुल 685 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
टॉप टेन
श्रुति शर्मा
अंकिता अग्रवाल
गामिनी सिंगला
ऐश्वर्या वर्मा
उत्कर्ष द्विवेदी
यक्ष चौधरी
सम्यक एस जैन
इशिता राठी
प्रीतम कुमार
ये है कट ऑफ