श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा देने के मामले में मिली 71वीं रैंक
जम्मू. श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटड़ा को द टाइम्स हायर एजूकेशन इंपैक्ट रैकिंग 2020 की संतुलित विकास लक्ष्य-सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा श्रेणी में विश्व के पहले एक सौ विश्वविद्यालयों में जगर मिली है.
श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय को इसमें 71वीं रैंक हासिल हुई है. द टाइम्स हायर एजूकेशन की ओर से प्रकाशित इस लिस्ट में 66 देशों के 361 विश्वविद्यालय शामिल हैं. राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.
रैंकिंग में विश्वविद्यालय को अहम स्थान मिलने पर वाइस चांसलर प्रो. रविंद्र कुमार सिन्हा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गुणवत्ता वाली शिक्षा और बेहतर रिसर्च हमेशा ही विश्वविद्यालय की प्राथमिकता रहा है. द टाइम्स हायर एजूकेशन इंपैक्ट रैंकिंग 2020 संतुलित विकास लक्ष्य की रिसर्च, पहुंच और नेतृत्व पर विश्वविद्यालय की रैंकिंग करता है. हमने इंडस्ट्री के साथ विश्वविद्यालय के अध्यापकों व विद्यार्थियों से तालमेल बढ़ाने के लिए पहले ही कई कदम उठाए हैं. इस दिशा में ही टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया गया है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की 2019 की रैंकिंग में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में पहले सौ संस्थानों और पहले डेढ़ सौ विश्वविद्यालयों की सूची में स्थान पाया था. वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय नई बुलंदियों को छू रहा है. हमने अपने रिसर्च के ढांचे को मजबूत किया है. इससे निश्चित तौर पर अध्यापकों व विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा.