सपा छात्र सभा ने की मांग लॉकडाउन में फीस हो माफ, डीएम को दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन
मेरठ। समाजवादी छात्रसभा ने मंगलवार को लाकडाउन के चलते विश्वविद्यालय, कालेजों व स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की फीस माफी की मांग की है। अपनी मांग को लेकर छात्र सभा ने डीएम ढींगरा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
दोपहर करीब 12 बजे प्रेस वार्ता के बाद सपा छात्र सभा के पदाधिकारी डीएम अनिल ढींगरा से मिले और अपना ज्ञापन सौंपा। समाजवादी छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष व डीएन डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सम्राट मलिक के नेतृत्व में सदस्य जिलाधिकारी से मिले।
यह है मांग
समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने मांग की प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों की फीस तत्काल प्रभाव से माफ की जाए। महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रवेश मिले। किसान परिवारों शहरी एवं ग्रामीण मध्यवर्गीय परिवार के बिजली के बिल तत्काल प्रभाव से माफ किये जाएं।
छात्रों ने कहा कि दुनिया में कोराना जैसी वैश्विक महामारी ने हाहाकार मचा रखा है। देश में ढाई महीने से ज्यादा लाकडाउन हो गया है। गरीब किसान मजदूर के कारोबार सब ठप हो गए हैं। स्कूल कॉलेजों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इन सब बातों पर ध्यान देते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी मांगे उत्तर प्रदेश सरकार को पूरी करनी चाहिए।
यह रहे मौजूद
समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सम्राट मलिक, अनमोल त्यागी, मनीष कुमार बावरा अमीर जैदी आदि छात्र मौजूद रहे।