बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कोच पर गिरी गाज, लगा था शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने का आरोप
भोपाल. बरकतुल्ला विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कोच पर एक छात्रा ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. छात्रा ने कहा कि स्पोर्ट्स कोच उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कहता था वह छात्रा को लालच दिया करता था कि अगर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए तो वह उसे प्रैक्टिकल में सबसे ज्यादा मार्क्स देगा.
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि छात्रा ने स्पोर्ट्स कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जिसके बाद बीयू प्रशासन ने एक कमेटी गठित की है और जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही, स्पोर्ट्स कोच को हटा दिया गया है. स्पोर्ट्स कोच ने उसके साथ छेड़खानी भी की है जिसके बाद तंग आकर छात्रा ने आरोप लगाए हैं. उसने छात्रा को मैसेजेस भी किए थे जिसके बाद छात्रा ने उसके सारे मैसेजेस विश्वविद्यालय प्रबंधन को दिखा दिए हैं.
स्पोर्ट्स कोच सुनील संविदा पर विश्वविद्यालय में थे साथ ही साथ यह भी बता दे कि जो डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं. उन पर भी गाज गिरी है क्योंकि इससे पूर्व छात्रा ने डायरेक्टर से कोच की शिकायत की थी. पर डायरेक्टर ने कोई भी कदम नहीं उठाए थे विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विभागीय डायरेक्टर को उस विभाग से हटाकर दूसरे विभाग में भेज दिया है. सभी आरोपों की जांच की जा रही है.