उत्तराखंड में कॉलेज ही हो गया गायब, परीक्षा की जांच को कुलपति गए तो कॉलेज ही नहीं मिला
नई दिल्ली. उत्तराखंड के श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति की जांच में निजी कॉलेजों की धांधली का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी के भी काम खडे हो सकते हैं. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, लक्सर में कुलपति जिस कॉलेज में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे, वहां कॉलेज ही नहीं मिला. उन्होंने तत्काल परीक्षा केंद्र निरस्त करते हुए कॉलेज की संबद्धता की जांच बैठा दी है.
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, पीडीडीएस कॉलेज लक्सर को विवि ने परीक्षा केंद्र बनाया हुआ है. टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला वहां कॉलेज ही नहीं था. कुलपति ने तत्काल परीक्षा केंद्र निरस्त करते हुए यहां के छात्रों का परीक्षा केंद्र आरबीएस डिग्री कॉलेज को बना दिया. इस कॉलेज की संबद्धता जांच बैठा दी गई है.
श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने बृहस्पतिवार को हरिद्वार और रुड़की के 10 कॉलेजों का निरीक्षण किया. फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रुड़की में सीसीटीवी सही तरीके से काम करते नहीं पाए गए. कुलपति ने तत्काल सुधार न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. आईएमएस रुड़की में टीम पहुंची. यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं.
टीम एपेक्स इंस्टीट्यूट लंढौरा पहुंची. यहां बिल्डिंग के आगे एक चबूतरा बनाया गया है, जिस वजह से कोई भी आसानी से भीतर नहीं जा सकता. कुलपति ने इसे तत्काल हटाने को कहा. चमन लाल डिग्री कॉलेज लंढौरा में व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं. हिमगिरी डिग्री कॉलेज लंढौरा में स्ट्रॉन्ग रूम का ताला खुला मिली, उत्तर पुस्तिकाएं भी यथावत नहीं थीं. स्ट्रॉन्ग रूम में ही छात्रों के बैग और मोबाइल भी पड़े हुए थे.
साभार- अमर उजाला
Beware of silent dogs and still waters.