22 सितंबर को जारी होगा SSC परीक्षा शेड्यूल, वेबसाइट से चेक करें परीक्षा शेड्यूल
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए एसएससी पहली बार भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा
नई दिल्ली।
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) साल 2020-21 के अन्तर्गत होने वाली परीक्षाओं के आयोजन के लिए 22 सितंबर को शेड्यूल जारी करेगा। इनमें दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सी और डी ग्रेड़, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल और मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल ऑफिसर) समेत कई भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं।
यहां पढ़ें – मुंबई यूनिवर्सिटी मे अंतिम सेमेस्टर परीक्षा के आवेदन की तिथि तीन दिन आगे बढी
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती –
बताते चलें कि एसएससी ने इन सभी पदों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जिसमें लिखा है कि एसएससी इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा 22 सितंबर को करेगी ।परीक्षार्थी एसएससी की वेबसाइट से परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सीएपीएफ रिक्रूटमेंट के लिए भर्ती परीक्षा अक्टूबर और नवंबर में आयोजित की जाएगी। ये वैकेंसी इसी साल निकाली गई थी। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की वैकेंसी के लिए एसएससी पहली बार भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा।
परीक्षा केंद्र बदल सकेंगे अभ्यर्थी –
इसके अलावा एसएससी ने एक और नोटिस में कहा है कि सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2019 टीयर 1), सीजीएल टीयर 2 (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2019) , जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 , स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी एग्जाम 2019 और सेलेक्शन पोस्ट 7 एग्जाम 2020 के अभ्यर्थियों को अपना परीक्षा केंद्र बदल सकते है।