सेंट स्टीफंस कॉलेज ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट, ऐसा रहा कटऑफ
99.25% गई इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ
नई दिल्ली।
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने दाखिले के लिए मंगलवार रात कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अपने 11 पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए कट ऑफ लिस्ट आ गयी है। इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कट ऑफ सामान्य श्रेणी के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए सर्वाधिक 99.25 फीसदी रही है। सेंट स्टीफंस कॉलेज के सभी कोर्सेज की कट ऑफ में औसतन 0.25 फीसदी से 1 फीसदी तक बढी है। अंग्रेजी ऑनर्स, इतिहास ऑनर्स व बीए प्रोग्राम की कट ऑफ 99 फीसदी तक पहुंची। इन तीनों पाठ्यक्रमों में कॉमर्स के छात्रों के लिए कट ऑफ 99 फीसदी रही है। कॉमर्स के छात्रों के लिए इस बार इको ऑनर्स की कट ऑफ सर्वाधिक 99.25 फीसदी रही है, जबकि ह्यूमेनिटीज के लिए 98.75 फीसदी है। वहीं, साइंस स्ट्रीम वालों के लिए बीते साल के समान ही 98 फीसदी रही है।
यहां पढ़ें – 20 से 27 सितंबर तक होने वाली सहायक वन संरक्षक (ACF) और वन रेंज ऑफिसर परीक्षा स्थगित
ऐसा रहा कट ऑफ –
बता दें कि अंग्रेजी ऑनर्स के लिए कॉमर्स के छात्रों के लिए कट ऑफ में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस स्ट्रीम के छात्रों के लिए कट ऑफ 99 फीसदी रही है, जबकि ह्यूमेनिटीज व साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए 98.75 फीसदी है। बीएससी ऑनर्स गणित की कट ऑफ 98 फीसदी है। वहीं, ह्युूमेनिटीज के लिए यह 96.5 फीसदी रही है। बीए ऑनर्स इतिहास की कट ऑफ कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम वालों के लिए 99 फीसदी और ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम के लिए 98.25 फीसदी है। बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स की कट ऑफ 96.7 फीसदी, जबकि बीएससी प्रोग्राम (कंप्यूटर साइंस) की कट ऑफ 97.67 फीसदी रही है। दर्शनशास्त्र की कट ऑफ कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए 98, ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम के लिए 98.75 फीसदी व साइंस स्ट्रीम के लिए 97 फीसदी रही है।