प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाएं स्थगित, ये रही परीक्षाओं की सूची
नई दिल्ली।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण आज सभी परीक्षाएं या तो विलम्ब से हो रही है या तो उन्हें रद्द कर दिया जा रहा है। देश में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में कोई भी राज्य परीक्षाएं कराने के लिए बहुत सोच-विचार कर ही कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने 26 जुलाई से 2 अगस्त 2020 तक आयोजित होने वाले हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग या HP SSC परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। बता दें कि राज्य में 36 अलग-अलग श्रेणियों में परीक्षा अनुसूची जारी होने के बाद आयोग ने राज्य सरकार को दो सप्ताह पहले मंजूरी देने के लिए कहा था। राज्य सरकार ने आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित करने पर विचार नहीं किया। हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी चयन आयोग को 26 जुलाई, 2020 से विभिन्न श्रेणियों में परीक्षा का आयोजन करना था। लेकिन अब राज्य में COVID 19 के कई सक्रिय मामलों के कारण सरकार ने परीक्षाओं को समय से स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया जब देश में संक्रमित लोगों के आकंड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है।
यहां पढ़े – एचपीटीईटी 2020 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
सरकार से नहीं मिली स्वीकृति –
वहीं इस मामले पर आयोग के अधिकारी ने कहा है कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि 2 अगस्त 2020 के बाद स्थिति में सुधार होगा और फिर उन्हें परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सतीश कुमार ने बताया कि वर्तमान में, उनके पास इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए सरकार की स्वीकृति नहीं है। उनके अनुसार, परीक्षा आयोजित करने के लिए सरकार की मंजूरी अनिवार्य है।
HP SSC भर्ती 2020 : स्थगित परीक्षा की सूची –
खाता क्लर्क (पोस्ट कोड -767) – 26 जुलाई, 2020
पुस्तकालय तकनीशियन (पोस्ट कोड -751) – 28 जुलाई 2020
वरिष्ठ प्रयोगशाला तकनीशियन सह चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड -2 (पोस्ट कोड -749) – 28 जुलाई 2020
वरिष्ठ तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) (पोस्ट कोड 769) – 29 जुलाई 2020
वरिष्ठ सहायक लेखाकार (पोस्ट कोड 783) – 29 जुलाई 2020
पर्यवेक्षक (पोस्ट कोड -782) – 30 जुलाई 2020
छात्रावास अधीक्षक (पोस्ट कोड -792) – 30 जुलाई 2020
जूनियर अधिकारी (पर्यवेक्षक प्रशिक्षु पी एंड ए लेबल) (पोस्ट कोड -787) – 31 जुलाई 2020
जूनियर इंजीनियर सिविल (पोस्ट कोड -765) – 2 अगस्त 2020
इलेक्ट्रीशियन (पोस्ट कोड -754) – 2 अगस्त, 2020