Indian News

ICSI CSEET Exam: नवंबर सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, करें आवेदन

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET Exam 2020) नवंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। ऐसे में जो भी इस सेशन के लिए हिस्सा लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ICSI पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में आईसीएआई ने एक ट्ववीट करके जानकारी दी है।

 

यह भी पढ़ें – Bihar SI: एसआई मेन एग्जाम 2020 स्थगित, उम्मीदवार पढ़ें पूरी अपडेट

उम्मीदवार ध्यान रखें कि CSEET नवंबर सेशन के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2020 होगी। कैंड्डीटे्स इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान ही परीक्षा के लिए अप्लाई कर दें, इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, इसलिए इस दौरान ही ओवदन कर दें। वहींं यह परीक्षा 28 नवंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा। इस संंबंध में आईसीएआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने 27 जुलाई 2020 तक आवेदन कर दिया है, वे अभ्यर्थी 29 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

गौरतलब है कि मार्च में कोरोना वायरस की महामारी फैलने से शैक्षणिक बहुत नुकसान हुआ है।  इसके तहत ही परीक्षाएं भी स्थगित की गईं। वहीं कई परीक्षाओं को रीशेड्यूल किया गया। इसके अलावा अब पढ़ाई को पटरी पर लाने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का सहारा लिया जा रहा है। हालांकि इंटरनेक्ट कनेक्टविटी एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button