Indian News

यूपी : लॉकडाउन 5.0 के बीच जून में परीक्षाएं कराने को तैयार हैं राज्य विश्वविद्यालय

लखनऊ. यूपी के ज्यादातर राज्य विश्वविद्यालयों ने जून में परीक्षाएं कराने पर सहमति देते हुए अपनी कार्ययोजना शासन को भेजी है। लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने शासन को बताया है कि वह देश के अन्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों द्वारा अपनाए जाने वाले पैटर्न के अनुसार परीक्षाएं कराएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपनी शेष परीक्षाएं 15 जून से कराने का प्रस्ताव भेजा है।

लखनऊ के ही ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने एक जून से 8 जून तक इंटरनल एसेसमेंट, ओपेन बुक परीक्षा अथवा एसाइनमेंट के माध्यम से आनलाइन परीक्षाएं शुरू कराने का प्रस्ताव भेजा है। कानपुर के छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 जून से 30 जून तक तथा लिखित परीक्षाएं एक जुलाई से 20 जुलाई तक कराने की योजना बनाई है। प्रयागराज के प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने 18 जून से परीक्षाएं शुरू कराने की तैयारी कर रखी है। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने जून के पहले हफ्ते में अंतिम वर्ष की शेष परीक्षाएं सम्पन्न कराने की अपनी योजना की जानकारी शासन को दी है।

शासन को भेजी गई कार्ययोजना के अनुसार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने अपनी शेष परीक्षाएं जून के पहले हफ्ते में तीन पालियों में कराने की बात कही है। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने सत्र 2029-20 की परीक्षा 10 जुलाई से प्रस्तावित की है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा ने भी अपनी शेष परीक्षाएं एक जुलाई से प्रस्तावित की हैं, जो अगस्त के पहले हफ्ते तक संपन्न होंगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने 10 जून से शेष परीक्षाएं शुरू कराने और परीक्षा का समय तीन घंटे से कम करके दो घंटे करने का फैसला किया है।

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या ने 15 मई परीक्षाएं शुरू कराने की बात कही थी, लेकिन अभी शुरू नहीं हो पाई हैं। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया ने 14 जून से परीक्षाएं शुरू करने की योजना बनाई है। महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली ने लॉक डाउन खत्म होते ही तीन पालियों में परीक्षाएं शुरू कराने, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ने लॉक डाउन खत्म होने के 15 दिनों बाद शेष परीक्षाएं शुरू कराने, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने लॉक डाउन खत्म होने के दो हफ्ते के अंदर परीक्षाएं शुरू कराने की बात कही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button