मेरठ के इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट MIET कैंपस में बीटेक छात्र की चाकू से हत्या
पांच छात्र हिरासत में लिए गए
मेरठ : एमआईईटी (कॉलेज) कैंपस में बीटेक सेकंड ईयर के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। कॉलेज कैंपस में छात्र की हत्या के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छात्रों के दो गुटों में गाली गलौज के बाद गुस्से में यह कदम दूसरे गुट के छात्रों ने उठाया। पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच हमलावर आरोपित छात्रों को हिरासत में लिया है। हत्या की वजह जानने के लिए पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है।
जिस छात्र निखिल की हत्या हुई है वह बागपत जिले के बड़ौत का निवासी था। यह कॉलेज थाना जानी के अंतर्गत आता है।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि जानी थाना क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर एमआईटी कॉलेज है। यहां पर निखिल कुमार बीटेक सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे बुधवार को निखिल कुमार का कुछ छात्रों से विवाद हो गया। इसी बात को लेकर हमलावर छात्रों ने निखिल पर चाकू से वार कर दिए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग खड़े हुए ।
अस्पताल ले गए मगर मृत घोषित किया गया
एसपी देहात ने बताया कि पुलिस और कालेज स्टाफ की मदद से निखिल को सुभारती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मौके से पांच हमलावर छात्रों को पकड़ लिया है।। छात्र के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस हमलावर छात्रों से पूछताछ कर रही है।