छपरा विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंपस में किया हंगामा, परीक्षा में कुछ छात्र नहीं हो पाए थे शामिल
छपरा। दैनिक हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) की जिला इकाई ने छपरा विश्वविद्यालय के परिसर में हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि यह हंगामा 20 जनवरी को आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों के लिए किया गया. एआईएसएफ की मांग थी कि छात्रों को परीक्षा देने की इजाज़त दी जाए.
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएसएफ संगठन के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय के कैंपस में जोरदार हंगामा किया गया. कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के आश्वासन के बाद ही छात्रों ने हंगामा बंद किया. कुलपति हरकेश सिंह व विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक अनिल सिंह ने बाहर आकर छात्रों को आश्वासन दिया कि 20 जनवरी की परीक्षा में शामिल होने से वंचित सभी छात्रों की विशेष अलग से परीक्षा ली जाएगी.
राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने छात्रों को आश्वासन देकर भरोसा दिलाया कि 20 जनवरी की हुई परीक्षा में बार-बार फेरबदल होने के कारण सैकड़ों छात्र परीक्षा से वंचित है. ऐसे में कुलपति व परीक्षा नियंत्रक ने साफ शब्दों में हमसे कहा है कि सभी छात्रों की अलग से विशेष परीक्षा ली जाएगी.