Student Union/Alumni
रामनगर महाविद्यालय को विवि का कैंपस बनाने के लिए छात्र संघ अध्यक्ष ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
रामनगर (नैनीताल)। रामनगर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अमितपाल सिंह रावत ने नैनीताल कुलपति के कार्यालय में पहुंचकर कुलपति एनके जोशी के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री ज्ञापन भेजा है। शुक्रवार को भेजे गए ज्ञापन में छात्रसंघ अध्यक्ष अमितपाल ने कहा कि रामनगर महाविद्यालय को कुमाऊं विवि का कैंपस बनाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें – एनएसयूआई ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ
रावत ने कहा कि रामनगर महाविद्यालय में कुमाऊं, गढ़वाल का प्रवेश द्वार है। जिसकी भूमि 14 एकड़ है। जिसमें कैंपस के लिए जरूरी एक छात्रावास, खेल मैदान, ओडीटोरियम, नौ प्रयोगशालाएं, 30 छोटे-बड़े कक्ष, योग विभाग आदि मौजूद हैं। इस दौरान राहुल नेगी प्रशान्त मनराल, विकास कुमार, सुमित लोहनी मौजूद रहे।