Deprecated: Required parameter $output follows optional parameter $depth in /home/globale1/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-mega-menu.php on line 451
वोकेशनल में अब रिसर्च डिग्री प्रोग्राम का मिलेगा मौका, UGC ने विश्वविद्यायलों से मांगी जानकारी - Global E-Campus
Indian News

वोकेशनल में अब रिसर्च डिग्री प्रोग्राम का मिलेगा मौका, UGC ने विश्वविद्यायलों से मांगी जानकारी

नई दिल्ली. देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में वोकेशनल प्रोग्राम में स्नातक और स्नातकोत्तर के बाद 2020 सत्र से रिसर्च डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई का मौका भी मिलेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी ७५० विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को पत्र लिखकर इन प्रोग्राम में पढ़ाई शुरू करवाने की जानकारी मांगी है.

मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, अगर कोई विश्वविद्यालय, कॉलेज या उच्च शिक्षण संस्थान इन प्रोग्राम में पढ़ाई शुरू करवाना चाहता है तो उसे आयोग को ३० जून तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से सभी राज्य सरकारों अऔर विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा गया है.

इसमें लिखा है कि नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए बैचलर इन वोकेशनल, मॉस्टर इन वोकेशनल केसाथ-साथ रिसर्च डिग्री प्रोग्राम भी शुरू किया जा रहा है. अभी तक उच्च शिक्षण संस्थानों में बैचलर ऑफ वोकेशनल में एक साल पूरा करने पर डिप्लोमा, दो साल की पढ़ाई पर एडवांस डिप्लोमा और तीसरा साल पूरा करने पर वोकेशनल डिग्री मिलती है. हालांकि, शैक्षणिक सत्र 2021 में मॉस्टर इन वोकेशनल प्रोग्राम की पढ़ाई भी कुछ शिक्षण संस्थानों में शुरू हो गई है. इसलिए, इस सत्र रिसर्च डिग्री प्रोग्राम जोड़ा जा रहा है. अगर कोई संस्थान इन प्रोग्राम में पढ़ाई शुरू करवाना चाहता है तो वे ऑनलाइन आवेदन भेज सकता है.

साभार- अमर उजाला

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button