विद्यार्थियों ने राजभवन से की परीक्षा आयोजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर शिकायत
पटना।
भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में परीक्षाओं के आयोजन समेत व्याप्त अन्य कई समस्याओं को लेकर दर्जनों विद्यार्थियों ने राजभवन को पत्र लिखा था। साथ ही इसके निराकरण की मांग की गई थी। राजभवन के विशेष कार्य पदाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने कुलपति को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि इन आवेदनों का शीघ्र नियमानुसार निष्ष्पादन करें। इसका रिपोर्ट आवेदक के साथ राजभवन को भी भेजें। साथ ही आवेदकों को भी कहा गया है कि वे आगे से अपनी समस्याएं विवि स्तर पर सुलझाएं। बता दें कि विवि को पहले भी यूजीसी से शिकायतों के निवारण के लिए कमेटी गठित करने और हेल्पलाइन जारी करने का आदेश दिया गयाा था। लेकिन, इस दिशा में अबतक कोई पहल ही नहीं हुई। ऐसे में परेशान होकर विद्यार्थियों ने राजभवन से लिखित शिकायत की थी।
यहां पढ़ें – बीएयू में अंतराष्ट्रीय छात्रावास तैयार, परिवार के साथ रहेंगे विदेशी छात्र
जल्द ही राजभवन को दे जवाब –
राजभवन को प्राप्त शिकायती आवेदनों में अधिकतर परीक्षा और रिजल्ट से जुड़े हैं। छात्रों ने बीए पार्ट वन के पेंडिंग रिजल्ट, स्नातक पार्ट टू के परीक्षाफल में सुधार, टीडीसी पार्ट वन में कम अंक मिलने, पीएचडी के लिए मौखिक परीक्षा आयोजित करने जैसी तमाम मांगे की थी। राजभवन को लिखे पत्र में विश्वविद्यालय द्वारा अनियमितता बरतने व रिजल्ट में देरी संबंधी शिकायत की है। जिस पर राजभवन ने जल्द निराकरण कर राजभवन जवाब देने को कहा है।