राजकीय डिग्री कॉलेज की अनदेखी से नाराज छात्र, आज से देंगे धरना
पाटी (चंपावत)। देवीधुरा के राजकीय डिग्री कॉलेज की अनदेखी से नाराज छात्र बृहस्पतिवार से आंदोलन करेंगे। इसेे लेकर बुधवार को छात्र महासंघ सचिव चेतन चम्याल और छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश महरा के नेतृत्व में छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पाटी के एसडीएम को ज्ञापन भेजा है।
यह भी पढ़ें – इलाहाबाद विवि के छात्रों ने फूंका यूजीसी का पुतला, छात्रसंघ अध्यक्ष सहित सात पर केस
पांच साल पूर्व स्थापित महाविद्यालय में अभी सिर्फ स्नातक की कक्षाएं ही संचालित हैं और उसमें भी मात्र कला संकाय चल रही है। छात्र पीजी की कक्षाओं को शुरू करने, स्नातक में भूगोल, इतिहास और शिक्षा शास्त्र विषयों को खोले जाने के अलावा कॉलेज तक जाने वाली एप्रोच रोड को ठीक करने की लंबे समय से आवाज उठाते रहे हैं। ज्ञापन में छात्रसंघ उपाध्यक्ष कमल किशोर, छात्रा उपाध्यक्ष रेखा भट्ट, सचिव गोकुल राम, कोषाध्यक्ष नीरज के हस्ताक्षर हैं। पाटी ब्लॉक में दो डिग्री कॉलेज हैं, लेकिन एक में भी न विषय हैं और न ही संकाय। यहां तक कि कुछ माह पूर्व देवीधुरा के प्राचार्य प्रोफेसर एएस उनियाल के पदोन्नति पर स्थानांतरण होने से दोनों ही कॉलेजों में विभागाध्यक्ष का पद भी खाली हो गया है। स्थानांतरित प्राचार्य के पास ही पाटी का भी जिम्मा था।