अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के विरोध में सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों ने छेड़ी मुहिम
गढ़वाल(देहरादून )। गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों और इससे संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का माध्यम बदलने के लिए सोशल मीडिया में मुहिम छेड़ दी है। छात्र फेसबुक लाइव कर थाली और ताली बजाकर असाइमेंट के आधार पर छात्रों को उत्तीर्ण करने की मांग कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में उन्होंने, प्रधानमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री व गृह मंत्री समेत राज्य सरकार को ज्ञापन भेजे हैं।
यह भी पढ़ें – हफलागंज छात्र संघ ने चलाया जागरूकता अभियान
गढ़वाल विवि की ओर से अंतिम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एक सितंबर से परीक्षाएं होनी हैं। जबकि अन्य सेमेस्टर में पिछले प्रदर्शन और असाइनमेंट के आधार पर छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा। छात्र पुराने पैटर्न के आधार पर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में उन्होंने सोशल मीडिया में छात्र संघ सचिव प्रदीप रावत की अगुवाई में मुहिम छेड़ दी है।