इलाहाबाद विवि के छात्रों ने फूंका यूजीसी का पुतला, छात्रसंघ अध्यक्ष सहित सात पर केस
प्रयागराज। अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराए जाने के निर्णय के विरोध में समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश सरकार एवं यूजीसी का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, तब देश और प्रदेश में परीक्षा कराके छात्र-छात्राओं की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
प्रदर्शन कर नेतृत्व करते हुए विजयकांत यादव विपिन ने कहा कि अगर परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को कोरोना संक्रमण होता है तो इसके लिए प्रदेश एवं केंद्र की सरकारी जिम्मेदारी होगी। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर बिना परीक्षा के प्रमोट नहीं किया गया तो व्यापक स्तर पर आंदोलन होगा। प्रदर्शन में अवनीश यादव, रोहित यादव, शिवबली यादव, अजय सम्राट, सलमान, अनीश यादव, शुभम कुमार, हार्दिक आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – हिजाब केस : बिहार से खाली हाथ लौटी पुलिस
इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में बिना अनुमति विरोध पर प्रदर्शन करने के मामले में कर्नलगंज पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव समेत सात लोगों को नामजद 12 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवनीश यादव, अजीत यादव समेत करीब एक दर्जन लोग सोमवार दोपहर इविवि छात्रसंघ भवन पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।