AMU के छात्रों का गणतंत्र दिवस समारोह में हंगामा, लगे VC गो बैक के नारे
अलीगढ़. उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में रविवार सुबह गणतंत्र दिवस समारोह में कुछ छात्रों ने खलल डालने की कोशिश की. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, समारोह के दौरान जैसे ही कुलपति तारिक मंसूर ने भाषण शुरू किया, पीछे खड़े कुछ छात्रों ने वीसी गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए, इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दौड़ा लिया. पूरी घटना के चलते अफरा-तफरी का माहौल पूरा दिन बना रहा.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान छात्रों की नारेबाजी के बारे में जब वीसी से पूछा गया तो उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि मीडिया कर्मियों ने जब इस हंगामे की वीडियो और फोटो लेना चाहा तो एएमयू प्रशासन ने उनके कैमरे डाउन करा दिए.
एएमयू छात्रों ने बॉबे सैय्यद गेट को बंद कर धरना स्थल पर समारोह का आयोजन किया. इससे आम रास्ता बंद हो गया. इंतेजामिया कमेटी ने तीन युवकों को पकड़ा. इसके बाद छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की है.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 15 दिसंबर को एएमयू में जमकर हिंसा हुई थी। तब से छात्रों का एक समूह परिसर में धरना दे रहा है। पुलिस कार्रवाई के विरोध में छात्र कुलपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।