KIPM के छात्रों ने बनाया आटो स्प्रै सैनिटाइजर मशीन व टनल
गोरखपुर। केआईपीएम गीडा के छात्र सत्यम राय एवं आदित्य साहनी ने कोराना से बचाव के लिए आटो स्प्रे हैंड सैनिटाइजर एवं टनल तैयार किया है। इस हैंड सैनिटाइजर की खासियत यह है कि हाथ को दूर से सैनिटाइज तो करता ही है तथा सामानों को भी सैनिटाइज कर देता है। छात्रों ने इसके दो वर्जन तैयार किये है। इसी तरह सैनिटाइज टनल से भी दो चरणों में गुजरना होता है, अगर इससे कोई बच कर निकलना चाहता है तो हार्न बजने लगता है। फिलहाल इसे कई दफ्तरों में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें – परीक्षा में बैठने वाले पांच छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, 600 अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज
संस्थान के संजय गुप्ता ने बताया कि दोनों प्रोजेक्ट को कॉलेज के इनोवेशन सेल इंचार्ज एसआर सोमांशु तथा विभागाध्यक्ष ई पवन कुमार सेन की देखरेख में तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि हैंड सैनिटाइजर के नीचे हाथ ले जाते ही सेंसर के जरिए स्वत: सैनिटाइजर स्प्रे होने लगता है और हाथ हटाते ही बंद हो जाता है। वहीं दूसरे वर्जन में ऐसा सेंसर लगाया गया है कि सामान नीचे लाते ही फव्वारे जैसा छिड़काव होने लगता है। इससे कम लिक्विड सैनिटाइजर में भी काम हो जाता है। इसमें एक पुश बटन लगा है जिसे दबाते ही फव्वारे से हम आवश्यक सामान को भी सैनिटाइज कर सकते हैं।