केंद्रीय विवि गढ़वाल में परीक्षाओं के विरोध में छात्र संगठन एआईडीएसओ ने किया प्रदर्शन
देहरादून। एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विवि में अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को भी प्रमोट करने की मांग के लिए छात्र संगठन एआईडीएसओ (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन) ने विवि गेट पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। उन्होंने कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल को ज्ञापन भेजकर परीक्षाएं रद्द करने की मांग की।
यहां बिड़ला परिसर के छात्रसंघ सहसचिव अंकित बुटोला और एआईडीएसओ की श्रीनगर इकाई सचिव मनीषा सेमवाल के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं विवि के गेट पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। जब लॉकडाउन हुआ था, तो वह कई गुना किराया देकर अपने घर किसी तरह पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें – कुमाऊं विवि के छात्र संघ ने भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर दिया धरना
अब उन्हें परीक्षा देने वापस बुलाया जा रहा है। जबकि वर्तमान में कारोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। छात्रों ने कहा कि जीवन से महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। ऐसे में परीक्षाएं करवाना सोच से बाहर है। ज्ञापन में रेशमा पंवार, पूजा भंडारी, रंजना बत्र्वाल व संदीप कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं। वहीं, जय हो छात्र संगठन ने बिड़ला परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन भेजा।
उन्होंने कहा कि एक ओर कुलपति कोविड-19 का हवाला देते हुए छात्र संघ से मिलने से इंकार कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर परीक्षाएं करवा रही हैं। यदि आगामी सोमवार तक परीक्षाओं के संबंध में कुलपति से वार्ता नहीं होती है, तो छात्र संघ आंदोलन शुरू कर देगा।