गढ़वाल विवि में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा माध्यम के विरोध में धरने पर बैठे छात्र
देहरादून। गढ़वाल विवि में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा माध्यम के विरोध में बिड़ला परिसर के छात्रसंघ पदाधिकारी धरने पर बैठ गए हैं। विवि के मुख्य नियंता प्रो. अरुण बहुगुणा ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र नहीं माने।
मुख्य नियंता प्रो. बहुगुणा ने बताया कि विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने मंगलवार सुबह सवा 11 बजे छात्र प्रतिनिधियों से मुलाकात का वक्त दिया है। इसलिए वह धरने से उठ जाए, लेकिन छात्र नहीं माने। छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत और उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी के नेतृत्व में छात्र गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन के दूसरे गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा छात्रसंघ के पदाधिकारी पिछले चार माह से कुलपति से वार्ता करने के लिए भटक रहे हैं, लेकिन कुलपति उनको मिलने का समय नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं विवि परीक्षा आयोजित कर छात्रों और स्थानीय निवासियों की जान खतरे में डाल रहा है।
यह भी पढ़ें – सैनिक स्कूल के निर्माण तथा बडमा पट्टी की समस्याओं के हल को सांसद को दिया ज्ञापन
छात्रों ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में खतरे को देखते हुए मकान मालिक छात्रों को अपने कमरे में नहीं आने देंगे। उन्होंने अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त करने और असाइमेंट व इंटरनल असेसमेंट के आधार पर उत्तीर्ण करने की मांग की। धरने में सुधांशु थपलियाल, पुनीत अग्रवाल, आयुष कंडारी, दीपक बिष्ट, रजत रावत, लक्की बिष्ट व विकास रावत बैठे।