विद्यार्थी अब 20 जुलाई तक भर सकेंगे आवेदन फार्म, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने अंतिम तिथि बढ़ाई
लखनऊ।
लखनऊ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 20 जुलाई तक स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन फार्म भर सकेंगे।
20 जुलाई तक भर सकेंगे फार्म –
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. माहरूख मिर्जा ने बताया कि विश्वविद्यालय में अब 20 जुलाई तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आईसीएसई के परीक्षा परिणाम आने और सीबीएसई के परीक्षा परिणाम नहीं आने के कारण तिथि में को पढ़ाया गया है। 22 जुलाई को आवेदन की मेरिट की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
01अगस्त से नए सत्र की शुरुआत –
विश्वविद्यालय के प्रो मिर्जा ने ने बताया की विद्यार्थी 22 जुलाई को अपनी मेरिट सूची देखकर 25 जुलाई से ऑनलाइन काउंसलिंग करा फीस जमा कर सकते हैं। एक अगस्त से नए सत्र 2020-21 की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uafulucknow.ac.in पर विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन करने का विकल्प दिया है।