आदर्श महाविद्यालय के छात्रसंघ का दुसरे दिन भी जारी रहा सांकेतिक धरना
चंपावत। आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा की समस्याओं को लेकर दूसरे दिन भी छात्रसंघ का सांकेतिक धरना जारी रहा। धरने पर बैठे छात्रसंघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र महाविद्यालय की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे।
छात्र महासंघ सचिव चेतन चम्याल नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर मे धरने पर बैठे छात्र संघ पदाधिकारियों ने कहा कि कई बार शासन व प्रशासन से महाविद्यालय को जोड़ने वाली बदहाल सड़क को ठीक करने, महाविद्यालय भवन निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने, महाविद्यालय में एमएससी, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम की कक्षाएं संचालित किए जाने, बीए में भूगोल, इतिहास, शिक्षा शास्त्र आदि विषयों का संचालन करने की माग की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें – अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के विरोध में सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों ने छेड़ी मुहिम
लेकिन शासन व प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। चेतन चम्याल ने बताया तीन दिन तक महाविद्यालय परिसर में सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। मांगे पूरी नहीं हुई तो फिर क्रमिक अनशन किया जाएगा। उसके बाद भी महाविद्यालय की समस्याओं का समाधान नही हुआ तो आमरण अनशन किया जाएगा। धरना देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश मेहरा, सचिव गोकुल राम नीरज जोशी आदि मौजूद रहे।