Indian News

मध्य प्रदेश: तकनीक शिक्षा विभाग ने की परीक्षाओं डेटशीट जारी

भोपाल। शिवराज सरकार के सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन की घोषणा के बाद यूजीसी द्वारा अंतिम  सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 30 सितम्बर तक करने के निदेश जारी किये गए थे। जिसके बाद अब प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग अपनी परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी क्र दिए हैं। परीक्षा कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्वीकृति मिलने के बाद जारी किये गए हैं। जिसके तहत अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 24 अगस्त से 14 सितम्बर तक आयोजिय की जाएगी।

दरअसल अंतिम वर्ष के छात्रों क्र बेहतर भविष्य के लिए ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन के निर्देश के बाद अब तकनीकी शिक्षा विभाग ने अब डेटशीट जारी क्र दी है। जिसके तहत छात्रों की परीक्षाएं 24 अगस्त से शुरू होकर 14 सितम्बर तक जारी रहेगी।परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी। वहीँ जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा में सम्मलित होने में असमर्थ रहेंगे उनके लिए बाद में विशेष परीक्षा का आयोजन भी किया गया है। जिसके लिए तारीख की घोषणा की जा चुकी है। विशेष परीक्षाओं का आयोजन 15 से 23 सितम्बर के बीच किया जायेगा।

यह भी पढ़ें –  RRB NTPC Exam: इन परिस्थितियों में उम्मीदवारों को रेलवे की सभी परीक्षाओं से आजीवन वंचित किया सकता है

इसी के साथ छात्रों के सर्वव्यापी हित एवं कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अन्य सेमेस्टर 2 से सेमेस्टर 7 के विद्यार्थियोंके आंतरिक मूल्यांकन एवं गात वर्ष में उनके प्रदर्शन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। वही सेमेस्टर 3,5 और 7 के विद्यार्थियों के लिए नियमित ऑनलाइन कक्षाएं 17 अगस्त से प्रारंभ की जाएगी। बात दे कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य शाशन ने सभी विद्यार्थियों की जरनल प्रोमोशन देने का निर्णय किया था। किसके बाद यूजीसी द्वारा निर्देश जारी कर फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षायें लेने की बात कही गई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button