आज जारी होंगे तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) परीक्षा के प्रवेश पत्र
नई दिल्ली।
EAMCET TS 2020 : तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन, TSCHE आज यानी 30 जून, 2020 को EAMCET TS परीक्षा के प्रवेश पत्र/ हॉल टिकट जारी करेगा। जो भी उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें TSCHE की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड करना अनिवार्य है। बता दें कि टीएससीएचई की ऑफिशियल वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in है।
ध्यान दें कि परीक्षा 6 जुलाई से 9 जुलाई, 2020 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने से पहले सुरक्षा के लिए उम्मीदवारों को कई पड़ाव पार करने होंगे। जिसमें आरोग्य सेतु ऐप, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजिंग अन्य शामिल हैं। एक बार एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए चरणों का पालन करके अपना डाउनलोड कर सकते हैं।
अपना एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड-
ध्यान रखें – परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।