Indian News

गुजरात कॉमन इंट्रेंस टेस्ट के आयोजन की तिथि फिर बदली, ये है मुख्य कारण

नई दिल्ली।

पहले कोरोना और अब त्यौहार के कारण गुजरात कॉमन इंट्रेंस टेस्ट के आयोजन की तिथि बदल दी गयी है। गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने गुजरात कॉमन इंट्रेंस टेस्ट के आयोजन की तिथि फिर बदल दी है। हालांकि अबकी बार परीक्षा कोरोना या ऐसे ही दूसरे कारणों से स्थगित न होकर त्योहारों की वजह से स्थगित की गयी है। वे उम्मीदवार जो इस साल यह परीक्षा देने जा रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत नोटिस देख सकते हैं। ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है – https://gujcet.gseb.org/

बताते चलें कि यह परीक्षा एक बार स्थगित होकर 22 अगस्त 2020 को आयोजित होनी थी। लेकिन फिर इसकी आयोजन तिथि बदलकर 24 अगस्त 2020 कर दी गयी है। ऐसा गणेश चतुर्थी और सम्वंतसरी त्यौहार के पड़ने से हुआ है। इसके पहले परीक्षा कोरोना की वजह से दो बार पोस्टपोन हो चुकी है। इसके पहले वाली तारीख के अनुसार 30 जुलाई 2020 को जीयूजेसीईटी परीक्षा का आयोजन होना था।

10 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड –
एडमिट कार्ड के सम्बन्ध में बोर्ड पहले ही कह चुका है कि परीक्षा के 10 दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज़ किए जाएंगे। इन्हें जीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एक पेन पेपर बेस्ड टेस्ट है जो दो घंटे का होता है। इसमें 100 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद बोर्ड द्वारा उन्हें कॉलेज एलॉट किए जाते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button