ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 की आधिकारिक वेबसाइट हुई जारी, जल्द आवेदन शुरू होने की है उम्मीद
नई दिल्ली।
GATE : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग और एमएससी के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानि JAM परीक्षा आयोजित करता है। बता दें कि अब इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट खोल दी है। GATE और JAM की पात्रता परीक्षा भारतीय संस्थानों में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। GATE 2021 और JAM 2021 के लिए आवेदन शीघ्र ही शुरू होगा। ध्यान दें कि GATE 2021 और JAM 2021 के शेड्यूल में आवेदन की तारीख, परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।
इतने क्षेत्रों में किया जाता है GATE का आयोजन –
GATE का आयोजन इंजीनियरिंग या विज्ञान में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए शिमला से हुआनमैन रिसोर्स डेवलपमेंट या MHRD की छात्रवृत्ति से किया जाता है। GATE का आयोजन देश भर में आठ क्षेत्रों में किया जाता है, संयुक्त रूप से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बैंगलोर और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) में किया जाता है।