NewsSchool Corner

खत्म होगा छात्रों का इंतजार, सीबीएसई 10वीं 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 2021 का आयोजन नवंबर और दिसंबर 2021 में किया गया था।  रिजल्ट अन्य डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स जैसे डिजिलॉकर ऐप, उमंग ऐप या एसएमएस पर भी देख सकते हैं।

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) की ओर से टर्म 1 रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को जल्द ही राहत मिलने वाली है। सीबीएसई जल्द कक्षा 10 और 12वीं के टर्म 1 के रिजल्‍ट जारी कर सकता है। माना जा रहा है कि फरवरी में इसे घोषित किया जा सकता है। पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2021 की घोषणा 15 जनवरी 2022 तक होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। बोर्ड ने कोविड-19 को इस देरी का कारण बताया है। सीबीएसई क्लास 10वीं-12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2021 के संबंध में ऑफिशियल अपडेट बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा।

CBSE बोर्ड की ओर से परीक्षा के रिजल्ट तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट फरवरी के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। रिजल्‍ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों के पास रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर आदि की जानकारी होनी चाहिए। रिजल्ट के ताजा अपडेट के लिए टीवी9 डिजिटल से जुड़े रहें।

यह भी पढ़ें – 1 फरवरी से खुलेंगे तेलंगाना के स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान, ये होंगे नियम

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

  • टर्म 1 के रिजल्‍ट देखने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट होम पेज पर उपलब्ध ‘सीबीएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022’ या ‘सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी ब्रांच दर्ज करें और लॉग इन करें।
  • आपका सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्‍य के लिए इसका प्रिंट रख लें।

अन्य जगहों पर भी देख सकेंगे रिजल्ट

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा टर्म 1 परीक्षा दिसंबर महीने में पूरी हुई थी। इसके बाद से छात्र परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे है। इस बीच, सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं टर्म 2 परीक्षा जो कि मार्च-अप्रैल 2022 के लिए निर्धारित की गई है। बोर्ड ने उसके नमूना पत्र जारी कर दिए हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए वे अन्य डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स जैसे, डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट, उमंग ऐप या एसएमएस आदि माध्‍यम का उपयोग कर सकते हैं।

सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 2021 (CBSE Term 1 Exam 2021) का आयोजन नवंबर और दिसंबर 2021 में किया गया था। कोरोना वायरस के खतरे के कारण बोर्ड ने इस बार दो हिस्से में एग्जाम्स कराने का फैसला लिया था- टर्म 1 और टर्म 2. टर्म 1 परीक्षा के परिणाम के बाद सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी करेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button