Indian News

अपडेट हो रही है पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वेबसाइट, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

रायपुर।

१२वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों और अभिभावकों में विश्वविद्यालयों और कालेजों में प्रवेश हेतु जानकरी लेने की कवायद शुरू कर दी है। ज्यादातर विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष के परीक्षाओं के लिए यूजीसी के आदेश का इंतजार कर रहे है, साथ ही कई विश्वविद्यालयों में नए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
वहीं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के दाखिले को लेकर अभी छात्रों को हफ्ते भर इंतजार करना होगा। दरअसल विवि की वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन के लिए अभी अपडेट नहीं हो पायी है। इसे अपडेट किया जा रहा है।

12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हुए एक हफ्ते से अधिक का समय हो गया है, लेकिन विवि अभी तक वेबसाइट की तकनीकी खामी को दूर नहीं कर पाया है। बोर्ड का परिणाम जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने का दावा विवि ने किया था। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते राज्य शासन ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को परीक्षा से राहत दी है। वहीं प्राइवेट व अंतिम वर्ष के छात्रों को परीक्षा देनी होगी। इसकी तैयारी जुलाई के मध्य में शुरू होने की चर्चा है। विवि कुलसचिव डॉ. गिरीश कांत पाण्डेय ने बताया कि वेबसाइट में काफी हद तक सुधार कर लिया गया है।

जल्द ही लांचिंग कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस बार बारहवीं में रायपुर से 18,000 विद्यार्थी पास हुए हैं। विवि ने बोर्ड में पास सभी छात्रों की जानकारी माशिमं से मांगी है। विवि का कहना है कि विद्यार्थियों की जानकारी विवि के पास होने से ऑनलाइन दाखिले के समय विद्यार्थियों से होने वाली गलतियों का क्रॉसचेक हो जाएगा।

अपडेट के बाद वेबसाइट की लॉचिंग जल्द –

विवि सूत्रों की माने तो ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को फार्म से लेकर फीस भरने के समय किसी भी प्रकार की कोई दिक्क्ते न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए वेबसाइट में सुधार किया जा रहा है। शैक्षणिक सूचना से लेकर नया बदलाव आदि से जुड़ी हर जानकारी छात्रों को मिले, इसलिए काफी समय के बाद वेबसाइट में सुधार किया जा रहा है। कार्य पूरा होने के बाद वेबसाइट की लांचिंग उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button