फिर बढ़ी हरियाणा टीईटी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवेदन की आखिरी तारीख को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे आखिरी तारीख से पहले जाकर आवेदन कर सकते हैं
चंडीगढ़। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (हरियाणा टीईटी) की आवेदन की आखिरी तारीख को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 3 दिसंबर 2021 कर दिया है। पहले ये तारीख 30 नवंबर थी उसके बाद ये तारीख 3 दिसंबर तक कर दी गई है। उम्मीदवारों के पास केवल 2 दिन का समय है। उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें। बता दें, आवेदन की तारीख दूसरी बार बढ़ाई गई है।
इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2021 थी, जिसे बढ़ाकर 30 नवंबर 2021 किया गया था। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर 2021 से जारी है। हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड की ओर से एचटीईटी लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 का आयोजन किया जाएगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एचटीईटी लेवल-1 कक्षा 1 से 5वीं तक शिक्षक बनने के लिए, लेवल-2 कक्ष 6 से 8वीं (TGT) तक के लिए और लेवल-3 पीजीटी शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें – हिमाचल संयुक्त प्रतियोगी मेन्स परीक्षा की तिथियां घोषित, देखें पूरा शेड्यूल
उम्र सीमा
हरियाणा टीईटी के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र न्यूनतम 18 साल से कम और 38 साल से ज्यादा न हो। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। इसकी विस्तृत जानकारी आप एचटीईटी नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
जरूरी योग्यता
पीआरटी के लिए जेबीटी के साथ 12वीं कक्षा पास होना या डीएड डिप्लोमा होना जरूरी है। टीजीटी के लिए तीन साल के ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित विषय में बीएड की डिग्री होनी चाहिए.पीजीटी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित विषय में बीएड होना जरूरी है।