नई दिल्ली।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नई गाइडलाइन के मुताबिक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में नवम्बर से शिक्षण कार्य शुरू करने के संकेत दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर ने विभिन्न कक्षाओं को अलग-अलग समय पर लगाने का शेड्यूल जारी करके कालेजों से सुझाव मांगे हैं। 25 सितंबर तक सुझाव देने है और 26 सितंबर को जारी शेड्यूल के अनुसार ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद कक्षाएं शुरू करने पर विचार होगा।
यहां पढ़ें – जल्द जारी हो सकता है बीएचयू प्रवेश परीक्षा का परिणाम
पत्र जारी करके सुझाव मांगे –
यूजीसी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू करने पर विचार कर रहा है। महाविद्यालयों में फिलहाल प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 06 अक्तूबर को प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी। इसी बीच, उच्च शिक्षा निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर ने सभी कालेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी करके सुझाव मांगे हैं। पत्र में कहा गया है कि कक्षाओं के संचालन के लिए कक्षा का समय और दिन अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। निर्धारित समय में संबंधित कक्षा के 50 विद्यार्थियों को कालेज बुलाया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को अभिभावकों की अनुमति की जरूरत होगी। इसके साथ मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी और कोविड-19 की अन्य गाइड लाइन का पालन भी अनिवार्य होगा।