Indian News

दिल्ली विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी

नई दिल्ली।

दिल्ली विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए पहली कटऑफ जारी कर दी है।

1 फिसदी तक बढ़ाई गई इस वर्ष की कट ऑफ –
डीयू की तरफ से शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए जारी कट ऑफ में पिछले साल की तुलना में एक फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। पिछले वर्ष डीयू के हिन्दू कॉलेज में बीए ऑनर्स आर्थशास्त्र में दाखिला के लिए सबसे ऊंची 99 फीसदी कट ऑफ जारी गई थी। लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन ने बीते साल बीए ऑनर्स राजनीतिक विज्ञान की कटऑफ 98 फीसदी जारी की थी। इसमें मानविकी के तीन पाठ्यक्रमों बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान और मनोविज्ञान में दाखिला के लिए लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन ने 100 फीसदी की सबसे ऊंची कट ऑफ जारी की है तो वहीं विज्ञान व कॉमर्स संकाय से भी लेडी श्रीराम ऑफ कॉलेज फॉर वूमेन ने बीकॉम ऑनर्स और बीएसएसी ऑनर्स भौतिक विज्ञान के लिए 99.75 फीसदी की सबसे ऊंची कट ऑफ जारी की है। मनोविज्ञान के लिए सबसे ऊंची 98.75 फीसदी की कट ऑफ जारी की थी। वहीं, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन ने जिन पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए 100 फीसदी की कट ऑफ जारी की थी। उन तीन पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए लेडी श्रीराम कॉलेज ने बीए ऑनर्स और राजनीतिक विज्ञान की कट ऑफ 98 फीसदी जारी थी, तो मनोविज्ञान में दाखिला के लिए 98.75 फीसदी की कटऑफ जारी की थी। इस तरह पिछल साल की तुलना में लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन ने 1.25 फीसदी से 2 फसदी की ऊंची कटऑफ जारी की है।

किरोड़ीमल कॉलेज ने 98.75 फीसदी तक गई कट ऑफ 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के किरोड़ीमल कॉलेज में बी कॉम ऑनर्स के लिए 98.75 फीसदी, फिजिक्स के लिए 97.66 और मैथ्स और केमिस्ट्री के लिए 97 फीसदी गई है। वहीं सत्यवती कॉलेज के लिए कट ऑफ बी कॉम आनर्स के लिए 96 फीसदी और इकनॉमिक्स के लिए 95, मैथ्स के लिए 95.5% फीसदी कट ऑफ गई है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस का एक बेहतरीन कॉलेज –
किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस का एक बेहतरीन कॉलेज है। पिछले साल से इस साल इसकी कट ऑफ ज्यादा गई है। पॉलिटिकल साइंस की कट ऑफ पिछले साल से 3 फीसदी ज्यादा गई है, वहीं इतिहास की कट ऑफ पिछले साल जहां 95% गई थी, इस साल 97.25 फीसदी गई है। बीकॉम ऑनर्स और इक्नॉमिक्स की कट ऑफ भी 98.75 फीसदी गई है, जो पिछले साल साल से 0.25 फीसदी ज्यादा है।

यहां पढ़ें – उत्तराखंड स्पेशल सबऑर्डिनेट एजुकेशन सर्विस एग्जाम 2020 के लिए 11 नवंबर तक करें आवेदन

किरोड़ीमल कॉलेज जनरल कैटेगरी के लिए जारी कट ऑफ
1. इतिहास: 97.25%
2. गणित: 97%
3. बीकॉम (ऑनर्स): 98.75%
4. फिजिक्स: 97.66%
5. अर्थशास्त्र: 98.5%
6. केमिस्ट्री: 97%
7. अंग्रेजी: 97.5%
8. बीकॉम: 98%

सत्यवती कॉलेज में जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ
1. हिस्ट्री : 92%
2. मैथ्स : 95.5%
3. बीकॉम ऑनर्स : 96%
4. हिन्दी : 84%
5. इकोनॉमिक्स: 95%
6. संस्कृत : 88%
7. इंग्लिश – : 94.5%
8. बीकॉम : 94%

रामानुजन कॉलेज ने भी जारी की कट ऑफ

रामानुजन कॉलेज ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र व बीए ऑनर्स सांख्यिकी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए सबसे अधिक 97 फीसदी की कटऑफ जारी की है। जो सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए हैं। इसी तरह सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए सबसे कम 83 फीसदी की कटऑफ जारी की गई है।

2015 में कम्प्यूटर साइंस में जारी हुई थी 100 फीसदी कटऑफ –
डीयू स्नातक में दाखिला के लिए 5 साल बाद 100 फीसदी कटऑफ जारी हुई है। वर्ष 2015 में डीयू से संबद्ध कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज और इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन ने बीएससी ऑनर्स कम्प्यूटर साइंस में दाखिाल के लिए 100 फीसदी कटऑफ जारी की थी। डीयू कॉलेज की तरफ से कटऑफ जारी करने के बाद डीयू में शनिवार देर शाम तक संयुक्त रूप से सभी कॉलेजों की कटऑफ जारी कर देगा। जिसके आधार पर 12 अक्टूबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button