सीटीईटी फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर सुधार का आज है आखिरी मौका, 16 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा
CTET परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच किया जाएगा। सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार बहुत से उम्मीदवारों ने अब तक अपनी फोटो और सिग्नेचर में सुधार नहीं किए हैं। ऐसे में बोर्ड ने 13 दिसम्बर 2021 तक उम्मीदवारों को इसमें सुधार करने का एक और मौका दिया है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई द्वारा जारी सीटीईटी इनफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, सीटीईटी ए़डमिट कार्ड की हार्ड कॉपी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना जरूरी है। उम्मीदवारों को परीक्षा की पूरी डिटेल्स वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें – त्रिपुरा में खुलेगी पहली बौद्ध यूनिवर्सिटी, राज्य सरकार ने दी हरी झंडी
फॉर्म में कर सकते हैं करेक्शन
पहले सीटीईटी फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट 11 दिसंबर 2021 थी. जिसे बढ़ाते हुए बोर्ड ने उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कई उम्मीदवारों के फोटो और हस्ताक्षर रिजेक्ट किए गए थे, क्योंकि उन्होंने उचित फॉर्मेट में उसे अपलोड नहीं किया था। ऐसे उम्मीदवारों को सूचना भी दी गई थी। इसके बावजूद अब तक कुछ उम्मीदवारों ने इसे ठीक नहीं किया है।
सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड दो चरणों में जारी किए जाएंगे। पहले चरण में प्री-एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे जिसमें अभ्यर्थियों को परीक्षा की सिटी, डेट आदि की सूचना होगी। वहीं दूसरे चरण में मेन एडमिट कार्ड परीक्षा की डेट से दो दिन पूर्व जारी किया जाएगा। मेन एडमिट कार्ड में परीक्षा का शहर और शिफ्ट की जानकारी होगी।
परीक्षा का समय
तय तारीखों में परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। एक बार परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीबीएसई सीटीईटी इनफॉर्मेशन बुलेटिन 2021 के अनुसार सीटीईटी 2021 का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा।
सीटीईटी 2021 के संबंध में किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सीबीएसई सीटेट हेल्पलाइन नंबर 011-22240107 या 011-22240112 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ctet.cbse@nic.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।